Tuesday, May 26, 2020

माँ - कविता


Speaking Bird (Bolti Chidiya)

माँ

तू सबसे नियारी है   

मेरी प्यारी है

कितना ध्यान रखती है सबका

पर एक बात बता माँ

तुझे हमारी मन की बात कैसे पता चल जाती है

मे कितना सताता हु फिर भी एक ही पल में माफ़ करदेती है

इसलिए मुझे तू सबसे प्यारी है

जैसे फूलो की कियारी है 


कवी 
अक्षय गुप्ता

Tags: Hindi, कविता, Mother, माँ

2 comments: